पूर्व कैबिनेट मंत्री ने रोड शो के जरिए दिखाई ताकत
छठवें चरण का प्रचार-प्रसार आज शाम को थम जाएगा। ऐसे में सभी पार्टियों के उम्मीदवार व समर्थक अपनी पूरी ताकत के साथ जुट गए हैं। आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हरैया में बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के पक्ष में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने रोड शो के जरिए लोगों से सम्पर्क कर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। हरैया तहसील के पास से निकली रोड शो महू घाट तक गया जिसमें स्वयं हरीश द्विवेदी और बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी गण मौजूद रहे।पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने कहा इस बार भाजपा 400 पार होगी और बस्ती में भारी मतों से भाजपा जीतने जा रही है।