छात्राओं ने प्रधानाचार्य पर लगाया मानसिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप, हॉस्टल के कोरिडोर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरो से छात्राओं की निजता हो रही भंग, वीडियो लीक होने का हैं खतरा
हापुड़ के पिलखुवा स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज एक बार फिर से सुर्खियों में है। सरस्वती मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सरस्वती मेडिकल कॉलेज में करीब एक सप्ताह से मेडिकल छात्रों का मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि सरस्वती मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सौरभ गोयल के ऊपर छात्रों ने आरोप लगाया है कि वो मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं।
मेडिकल कालेज के इंटर्न उज्जवल राज ने इस दौरान प्रबंधन और प्रिंसिपल पर मनमानी का आरोप लगाया और कहा कि एक छात्र कैंपस में ईयरफोन लगाकर वॉक कर रहा था जिससे 1000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। गलत तरीके से छात्रों से जुर्माना वसूला जा रहा है। हॉस्टल के कोरिडोर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं, जिससे छात्राओं की निजता भंग हो रही है। सीसीटीवी के कंट्रोल रूम में नई उम्र के लड़के बैठाए जा रहे हैं जिनसे छात्राओं की वीडियो लीक होने का खतरा है। प्रिंसिपल डॉ सौरभ गोयल को हटाकर किसी अन्य को प्रिंसिपल बनाया जाना चाहिए। अस्पताल परिसर में इस दौरान जमकर हंगामा हुआ जिसके कारण ओपीडी सेवा प्रभावित रही ।
इस मामले में सरस्वती मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर ने बताया कि छात्रों की मांगे गलत हैं। सुरक्षा के लिहाज से हॉस्टल के कॉरीडोर में कैमरे लगवाए जा रहे हैं, यदि किसी छात्र को किसी कैमरे से आपत्ति है तो उसे तत्काल हटवाया जाएगा। स्टाइपेंड को लेकर प्रबंधन से वार्ता हो गई है, बढ़ाया जा रहा है। एक कमेटी का गठन भी किया जा रहा है।