इंडिया गठबंधन की सरकार बन जाए अफजाल अंसारी अपनी सीट कुर्बान कर देगा कोई बात नहीं। देश को बचाने के लिए उनके सत्ता समाप्त होनी जरूरी है
चुनाव के दरमियान कोर्ट के इंटरफ्रेंस सीमित कर दिया जाता है जिस दिन यह अपना गजट कर देंगे उस दिन के बाद न्यायालय पूरी क्षमता से जो भी शिकायत होगी उस पर इंटरफेयर कर सकती है।
विजय माल्या,नीरव मोदी सहित अन्य लोगों से कमीशन में 50% लेने के बाद उन्हें एयरलाइंस से ससम्मान विदेश भागने में मदद किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गाजीपुर के आरटीआई मैदान से भाजपा प्रत्याशी प्रार्थना राय के समर्थन में जनसभा करेंगे जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर और निषाद पार्टी के संजय निषाद के भी होने की संभावना जताई जा रही है वहीं प्रधानमंत्री के इस आगमन को लेकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अफ़ज़ाल अंसारी ने बीती रात मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्वागत है गाजीपुर की धरती पर इस समय तो चुनाव आयोग ने तमाम तरह की आचार संहिताओं की पाबंदियों के चलते हैं उसे कहने सुनने को रहने दिया लेकिन बड़े देर की मेहरबान के आते आते उनको आने के लिए तो बहुत देर से इंतजार था लोगो को।
वही 27 मई को अखिलेश यादव के आगमन को लेकर कहा कि सभी राष्ट्रीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर जगह जा रहे हैं ऐसे में वह जवाब देने और सवाल करने नहीं बल्कि यह काम जनता करेगी इस दौरान कहां की 2019 में 11 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजीपुर आए थे और 13 मई को अखिलेश यादव और मायावती आई हुई थी इसी मैदान में। इस दौरान उन्होंने कहा कि करिश्माई नेतृत्व है आप सभी बताते हैं हमें लगता है कि गाजीपुर की सीट भले ही बदल जाए लेकिन देश की व्यवस्था से इन लोगों का साया हट जाएगा और देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बन जाए अफजाल अंसारी अपनी सीट कुर्बान कर देगा कोई बात नहीं। देश को बचाने के लिए उनके सत्ता समाप्त होनी जरूरी है पूरे देश में मोदी का करिश्मा खत्म हो चुका है।
योगी के बयान पर्सनल लॉ का मतलब तालिबानी शासन इस पर उन्होंने कहा कि मोदी और योगी से पूछ लीजिए कि इस साल टमाटर ₹100 किलो बिका जो महंगाई थी उसका सारा रिकॉर्ड बन गया है देश का किसान देश का मजदूर छात्र और नौजवान बाकी उनसे पूछिए क्योंकि वह जो भाषा बोलते हैं मैं उस पर बैटिंग नहीं करता क्योंकि मैं क्रिकेट का खिलाड़ी रहा हूं मैं अपनी पिच पर खेलना जानता हूं।
वही योगी जी ने बुलडोजर को लिए कहा कि माफियाओं और आतंकवादियों के लिए सबसे अच्छा उपाय बुलडोजर है इस पर उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा उपाय है क्योंकि विधानसभा चुनाव में सभी साथ 7 सीट खत्म हो गई थी वह इसी अहंकार में रहे उनकी सरकार का खत्म होने वाला है।
पारस राय के बुलडोजर नीति पर कोर्ट पर और न्यायाधीश पर उठाए गए सवाल पर कहा कि 4 तारीख को बताइएगा क्योंकि उन्होंने जो बात कोर्ट के लिए कही थी और इसीलिए कोर्ट का अधिकार अपने हाथों में ले लिया जो चाहेंगे कर देंगे इसलिए 4 तारीख को जनता जवाब देगी तो उसे दिन हम आपको याद करेंगे।
वही 17 सी फॉर्म के जवाब पर सुप्रीम कोर्ट ने जो टिप्पणी की है उस पर उन्होंने कहा कि चुनाव के दरमियान कोर्ट के इंटरफ्रेंस सीमित कर दिया जाता है जिस दिन यह अपना गजट कर देंगे उस दिन के बाद न्यायालय पूरी क्षमता से जो भी शिकायत होगी उस पर इंटरफेयर कर सकती है।
इस दौरान मंच से बोलते हुए कहा कि विजय माल्या मेहुल चौकसी नीरव मोदी जैसे लोग जो देश का पैसा लेकर भाग गए उसमें भगाने के लिए सरकार के लोग शामिल रहे और उन लोगों ने कमीशन में 50% लेने के बाद उन्हें एयरलाइंस से ससम्मान विदेश भागने में मदद किया क्योंकि यह बात इंग्लैंड की अदालत में यह लोग बोल चुके हैं।