Type Here to Get Search Results !

अखिलेश ने भाजपा की दुखती नब्ज पर रखा हाथ,मची खलबली

इंडिया गठबंधन की जनसभा को अखिलेश ने किया सम्बोधित, कहा यह सरकार हमारे, आपके और संविधान के पीछे पड़ी



कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार काे समाजवादी पार्टी ने इडिया गठबंधन की ताकत झाेंकते हुए जनता को सम्बोधित किया। इस दौरान सपा सुप्रीमो एवं लोकसभा प्रत्याशी अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज में जो यह भीड़ दिखाई दे रही है यह कन्नौज के हमारे अपने लोग इस बार न केवल जिताने जा रहे है बल्कि रिकार्ड मतों से एतिहासिक वोट दे करके से देश की बड़ी जीतों में सामिल होने जा रहे हैं हम। मुझे अपना पहला चुनाव याद आ रहा है। जो हमारे पुराने साथी होंगे वह जानते होंगे कि इसी मैदान में मै पहली बार आया था और इस मंच पर नेता जी से ले करके पार्टी के सब वरिष्ठ नेता थे और जब मुझसे अपील करने के लिए बोला गया था तो मुझे याद है कि मैने तो केवल नाम लिये थे और केवल आप लोगों से सहयोग मांगा था। उसके अलावा मै कुछ नही बोला था। उसके बावजूद भी कन्नौज की इस जनता ने मुझे जो पहला चुनाव था‚ अच्छे वोटों से जिता करके भेज दिया। उस समय नेता जी ने कहा था कि मै इसे आप लोगों के बीच भेज रहा हॅूं। इसे नेता बना देना। हमारी पार्टी के दूसरे नेता ने कहा था कि इसको सुल्तान बना देना‚ किसी ने कहा था कि यह आपसे कंधे से कंधा मिला करके पूरे राजनैतिक जीवन में आपके साथ खड़ा दिखाई देगा और उसका परिणाम है कि पहले चुनाव से जब भी मुझे चुनाव लड़ना पड़ा होगा मै चुनाव लड़ा या नही लड़ा लेकिन अपने कन्नौज के लोगों को कभी मैने छोड़ा नही। यह कन्नौज का एक लम्बा समाजवादी इतिहास है। जो डाक्टर राम मनोहर लोहिया जी से शुरू होता है। नेता जी से ले करके और जब भी समाजवादी पार्टी ने जिसको आप के बीच में लड़ाया होगा‚ आपने ऐतिहासिक वोटों से जिताने का काम कियां। और जब मै जीता हूँ तो इस कन्नौज को विकास की ऊंचाइयों तक ले जाने का काम किया है। इस कन्नौज में जितने भी बड़े – बड़े काम दिखाई दे रहे है वह सब समाजवादियो के किए हुए है।


अखिलेश बोले जो लोग आज के दिन जब हम याद कर रहे है। जो वैक्सीन लग गयी है‚ वह वैक्सीन कैसे निकाली जायेगी। हमारा किसान‚ नौजवान और इस देश की जनता बदलाव चाहती है। बीजेपी के लोगों ने पिछले 10 साल में और लखनऊ की सरकार ने 7 साल में जनता को झूंठी बाते और वादे झूंठे दे करके गुमराह करने का काम किया है। हम सब मिलकरके इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी इनको सबक सिखाने जा रही है। यह लोग जो हमारे आपके पीछे और संविधान के पीछे पड़े है। जो अपने आपको कहते थे कि डबल इंजन की सरकार है। यह बड़ी– बड़ी होर्डिगे आप इनकी देखो हो बड़ी – बड़ी होर्डिंग लगाये है। जो अपने आपको डबल इंजन की सरकार कहते थे‚ उनका एक इंजन गायब है और जिस इंजन के लिए वोट मांगने आ रहे है‚ वह खटारा इंजन तो कहीं होर्डिंग में दिखाई ही नही दे रहा है।


कन्नौज के विकास की सुगंध रोकी


अखिलेश यादव ने कहा कि आज राहुल गांधी कन्नौज में आये है। अगर मोहब्बत और सुगंध मिल जाये तो साेंचो कितना परिवर्तन हो सकता है‚ और हम अपने कन्नौज के लोगों को भरोसा दिला सकते है‚ जो हमारे विकास की सुगंध रोकी है उस विकास को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। मै आज के दिन जब आप वोट डालन जा रहे हैं कुछ दिन बाद मै एक ही अपील आपसे करना चाहता हॅूं कि आज जब आप आये हैं। आज के बाद कल आखिरी दिन होगा प्रचार का। उसके बाद प्रचार नही हो पायेगा। मै आप सबसे अपील करता हॅूं कि अपने गांव‚ अपने बूथ पर जा करके समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल के साथ – साथ वोट डलवाने की तैयारी करना।


बीजेपी की हार होने में केवल चार कदम बांकी


अखिलेश ने कहा कि हम लोग आ पायें या न आ पायें बताओ आप लोग तैयारी करोगे बूथ पर और अब तो बीजेपी की हार होने में केवल चार कदम बांकी है। केवल चार चरण‚ और यह चौथे चरण का चुनाव बिल्कुल बीच का चुनाव है। अभी तक तो वह नीचे जा चुके हैं बहुत‚ यह चौथे चरण का चुनाव जो बिल्कुल बीच का चुनाव है। बताओ भारतीय जनता पार्टी का पूरा बैलेंस खराब कर दोगे कि नही करोगे। बस इन्ही बातों के साथ मै अपने कन्नौज के सभी लोगों का धन्यवाद देता हॅूं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad