पांच की हत्या कर खुद को मारी गोली 6 की मौत
यूपी के सीतापुर में शनिवार भोर हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया जिसमें बेटे ने अपनी मां सहित पत्नी और तीन मासूम बच्चों की जिसमे दो बेटियों व एक पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। परिवार वालों की गोली मारकर हत्या करने के बाद युवक ने खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। भोर के समय ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनकर पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। धीरे-धीरे गांव वाले जब घटनास्थल की ओर पहुंचे तो वहां का मंजर देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। ग्रामीणों ने इस सनसनीखेज वारदात की सूचना पुलिस को दी। महमूदाबाद सीओ दिनेश शुक्ला सहित रामपुर मथुरा व आसपास के थानो की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई।पुलिस ने पांचों शवो को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया है।इस घटना में एक मासूम बच्चे की ट्रामा सेंटर में मौत हुई।यह सनसनी खेज वारदात रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के पाल्हापुर की है।रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में हुई हत्या की इस सनसनी खेज वारदात में थाना पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है।साथ ही सवाल यह भी उठ रहा है की चुनाव के समय पुलिस लगातार गुड वर्क कर रही है अवैध अथियार बनाने की फैक्ट्री भी पकड़ रही है फिर घटना को अंजाम देने वाले शख्स के पास अवैध तमंचा और इतनी कारतूस होने के बावजूद भी पुलिस को सूचना नही हुई यह अपने आप में बड़ा सवाल है।फिलहाल अभी तक जांच में यह सामने आया है की घटना की अंजाम देने वाला शख्स नशे का आदी था परिवार वाले उसे नशा मुक्ति केंद्र ले जाना चाहते थे इसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसी विवाद के बीच उसने घटना को अंजाम दिया।
बताते चले की पाल्हापुर का रहने वाला युवक अनुराग ठाकुर जो की नशे का आदी था परिवार वाले अनुराग को नशा छुड़वाने के लिए उसे नशा मुक्ति केंद्र भेजना चाहते थे इसी बात को लेकर नशेड़ी अनुराग सिंह ने इस घटना को अंजाम दिया। जिसमें अपनी पत्नी प्रियंका(40), बेटी अश्विनी (12), मां सावित्री(65) सहित 2 अन्य बच्चों को गोली मार दी। इसके बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है।
