राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में प्रधानमंत्री के बाद गुरुवार को पूर्व सीएम अखिलेख यादव आज दोपहर में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ एसपी सिंह पटेल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।खास बात यह रही कि पीएम की जनसभा से पूर्व सीएम की जनसभा में भीड़ ज्यादा नजर आयी।जनसभा में जुटी भीड़ किसके पक्ष में मतदान करेगी यह तो समय बतायेगा किन्तु एसपी पटेल बहुत खुश नजर आ रहे है।एमएलसी के मीडिया प्रभारी मुक्कू ओझा के मुताविक भाजपा से यहाँ के मतदाताओं में बहुत नाराजगी है।जनसभा में जनसत्ता दल के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए थे। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में उमड़ी भारी भीड़ देखकर अखिलेश गदगद हो गए। उन्होंने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि जिन लोगों ने 400 पार का नारा दिया,उन्हें 400 हार दिखाई दे रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें बनारस की चिंता करनी चाहिए क्योंकि वह भी हारने जा रहे हैं।
अखिलेश यादव ने सरकार बदलने पर महिलाओं, नौजवानों, बेरोजगारों के लिए तमाम चुनावी वादे किए। अखिलेश यादव ने अग्नि वीर योजना को बंद करने पक्की नौकरी देने तथा राशन में आटा और मोबाइल में डाटा देने का भी वादा किया। प्रत्येक महीने महिलाओं के खाते में 8500 रुपए की मदद और किसानो की कर्ज माफी का भी वादा किया।