संतकबीरनगर में अमित शाह की चुनावी जनसभा .
छठवें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन संतकबीर नगर जिले में भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर प्रवीण निषाद के पक्ष में एक चुनावी जनसभा में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष पर जमकर बरसे। अमित शाह ने कहा- यह चुनाव राम भक्तों पर गोली चलाने वालों और राम को स्थापित करने वालों के बीच है। कहा कि चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन खलीलाबाद के जूनियर हाई स्कूल मैदान में बीजेपी की चुनावी जनसभा में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष को लेकर अपने पूरे फ्लो में दिखे। सूफी संतकबीर को नमन करते हुए अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत 5 चरणों के सम्पन्न हुए चुनाव से की। उन्होंने कहा कि 5 चरणों के आंकड़े में मोदी जी 300 सौ पार जा रहे हैं जबकि कांग्रेस 40 और सपा 4 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी।
वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल बाबा अपने लोगों को गरीब बनाया और उनके लिए कुछ नहीं किया ।गरीब चाय वाले के बेटे नरेंद्र मोदी ने मुफ्त राशन देकर देश के 80 करोड़ गरीबों का कल्याण किया ।
राम मन्दिर को लेकर सपा और कांग्रेस पर वार करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और सपा ने राम मंदिर को लटका कर रखा जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने प्रभु राम को स्थापित किया।
अमित शाह ने कहा यह चुनाव राम भक्तों पर गोली चलाने वालों और राम को स्थापित करने वालो के बीच है।
शाह ने इंडिया गठबंधन के नेताओं पर जमकर निशाना साधा और कहा कि गठबंधन के नेता अपने परिवार को राजनीति में आगे बढ़ाना चाहते हैं। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और गठबंधन के लोग SC/Sc का आरक्षण मुसलमानो को देना चाहते हैं लेकिन जब तक मोदी जी है तब तक पिछडो, दलितों का आरक्षण कोई नही छीन सकता। अमित शाह ने मोदी सरकार की उप्लब्धियां गिनाते हुए और धारा 370 का उल्लेख करते हुए कांग्रेस पर जनकर हमला किया। कहा कांग्रेस की सरकार में घोटाले पर घोटाले हुए।
अमित शाह ने कहा कि चुनाव बाद राहुल और अखिलेश यादव विदेश चले जायेंगे। सपा को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा कि 2017 के पहले सपा की सरकार बनी तो गुंडा गर्दी शुरू हो गई लेकिन प्रदेश में योगी की सरकार बनी तो उन्होंने उनको उल्टा लटका दिया।
जनसभा मे पाक अधिकृत कश्मीर का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है हम उसे लेकर रहेंगे।