मुख्यमंत्री की रैली में बुलडोजरों का हैरतअंगेज ब्रेक डांस...
दुर्घटना की आशंका से रैली में आये व्यक्तियों की थमी साँसे...
हादसा होते होते बचा.
एटा जनपद के अलीगंज कस्बे में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा से पहले सभा स्थलों पर पहुंचे बुलडोजरों ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन।
अनहोनी या दुर्घटना की आशंका के तहत अलीगंज के विधायक सत्यपाल सिंह राठौर के कहने पर रोका गया बुलडोजर प्रदर्शन।
आज मुख्यमंत्री फर्रुखाबाद लोक सभा के बीजेपी प्रत्यशी मुकेश राजपूत के समर्थन में एटा के अलीगंज स्थिति डीएबी इंटर कॉलेज के मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री ने भी अपने सम्बोधन में सपा पर हमला करते हुये बुलडोजरों का जिक्र करते हुये कहा कि जब सपा को सत्ता में आने का मौका मिलता है तो ये डकैती ड़ालते हैं और ये बातों से नहीं मानते, इनके लिए हमने नया अविष्कार किया है ये (सभा में आये बुलडोजरों की और इशारा करते हुये )आपके सामने खड़ा है। आज अपराधी गले में पट्टी लटकाकर सरेंडर करके जान की भीख मांगता है।