भाजपा ने किसानों को छला,कर्ज माफी के नाम पर उद्योगपतियों के हुआ माफ
हरदोई में सपा सुप्रीमो ने भाजपा पर साधा निशाना कहा जनता इनको वोट से धोएगी
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा आज सुना है हरदोई में बहुत बड़े-बड़े दल के नेता आए हुए हैं एक दल वो जो न केवल झूठ बोलता है लेकिन ब्रह्मांड में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली भारतीय जनता पार्टी के दो नंबर के नेता आए हैं और वही और दूसरे दल के भी नेता है इसलिए मैं यह कह सकता हूं हरदोई की नता इस बार भारतीय जनता पार्टी को वोट डाल डाल करके धोने का काम करेगी इस बार वोटो से धुलाई बहुत अच्छा करने वाले हैं हरदोई वाले।
मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहाकि मैं देख रहा हूं बड़ी संख्या में नौजवान हैं और जिन नौजवानों ने पढ़ा होगा वह जानते होंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो बेरोजगारी को लेकर के जो रिपोर्ट आई है वह रिपोर्ट यह बता रही है कि आज भारत देश में 83 परसेंट नौजवान बेरोजगार है उसके पास नौकरी नहीं है वह काम करना चाहता है लेकिन रोजगार नहीं है और इस सरकार ने तो हमारे नौजवानों के साथ उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया जो भी परीक्षा हुई सरकार में हर परीक्षा का पेपर लीक कर दिया और एक लीक नहीं हुआ दो परीक्षाएं पेपर लीक नहीं हुई अगर आप सही हिसाब किताब लगाओगे तो अभी तक 10 से ज्यादा ऐसी परीक्षाएं हैं जिसका जानबूझकर इस सरकार ने पेपर लीक करा दिया नौकरी नहीं मिली यह नौजवान जो फौज में जाता था नौकरी जवान बनने सीमा की रक्षा करने पहले तो इन्होंने भरती ही नहीं की और जब भर्ती शुरू की फौज की तो आधी अधूरी नौकरी यह जो आधी अधूरी नौकरी लेकर के आए हैं यह अग्नि वीर वाली नौकरी हम अपने नौजवानों को कह कर जा रहे हैं यह अग्नि वीर व्यवस्था हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो गई इंडिया गठबंधन सरकार बनेगी आपको पक्की नौकरी देंगे पक्की नौकरी देंगे।
