Type Here to Get Search Results !

सिरफिरे आशिक सिपाही ने किया काम,बर्बाद हो गया परिवार

खाकी वर्दी का खेल



 प्यार में पागल सिरफिरे आशिक मिजाज सिपाही ने प्रेमीका के परिवार को फसाने के चक्कर में रच डाली गोली कांड की झूठी साजिश आखिरकार खाकी वर्दी की फरेबी झूठी साजिश पुलिस के अफसरों के सामने बेनकाब हो ही गई पुलिस इन्वेस्टिगेशन में बेनकाब हुआ खाकी वर्दी का खेल आखिरकार आरोपी सिपाही सहित तीन दोस्तों को जाना पड़ा जेल देखिए बिजनौर से आशिक मिजाज सिपाही का दिलचस्प कारनामा ।

जरा गौर से देखिए लाल टीशर्ट में पुलिस के हत्थे चढ़ा ये है प्यार में पागल यूपी पुलिस का जवान अजीत कुमार जो कटघर थाना मुरादाबाद में भर्ती है ।अब जरा यह भी जाना बेहद जरूरी है कि आरोपी अजीत कुमार सिपाही जमाने से मुंह छुपाए बिन वर्दी पर ऐसा क्या इल्ज़ाम है जिसे खुद पुलिस के अफसरों व समाज के सामने शर्मिंदा होना पड़ा ।गौरतलब है कि अजीत कुमार नाम का सिपाही बिजनौर के धामपुर थाने में कुछ माह पहले तैनात था इसी बीच अजीत कुमार सिपाही धामपुर की रहने वाली युवती से बेपनाह प्यार करता था शादी भी करना चाहता था लेकिन प्रेमिका के परिवार वाले शादी से रजामंद नहीं थे अजीत कुमार सिपाही का ट्रांसफर कटघर थाना मुरादाबाद में हो गया था दूर जाने के बाद भी अजीत कुमार का प्यार कम नहीं हुआ बल्कि प्यार के चक्कर में पागल अजीत कुमार ने हाथ पर युवती का नाम भी खुदवा रखा है अजीत कुमार सिपाही को जब प्रेमिका के परिवार वालों से निराशा हाथ लगी तो उसने अपने तीन साथियों के साथ रच डाली झूठी गोलीकांड की झूठी साजिश ताकि प्रेमिका के परिवार वालों को फंसा कर अपनी प्रेमिका से आसानी से शादी रचा सके ।दिनांक 7 में 2024 की आधी रात को अजीत कुमार योजनाबद्ध तरीके से अपने तीन दोस्तों को मुरादाबाद से धामपुर लाया जहां पर चारों ने पहले शराब पी उसके बाद धामपुर नगीना चौराहे पर अपने एक साथी से खुद को गोली मरवा कर तीनों को मुरादाबाद भेज दिया पुलिस को सूचना मिली कि कोई अनजान नौजवान खून से लथपथ सड़क किनारे पड़ा हुआ है पुलिस ने आनन फानन में घायल युवक को धामपुर अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस ने पीड़ित घायल की तहरीर के मुताबिक अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का संगीन धाराओं में केस भी दर्ज कर लिया लेकिन जब पुलिस के अफसर ने गहनता से घायल युवक की जांच पड़ताल की तो उनके भी होश उड़ गए सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल फोन की लोकेशन से पुलिस ने झूठी गोलीकांड का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सिपाही अजीत कुमार वह तीन दोस्त जुनैद जुबेर कासिम को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध तमंचा दो मोटरसाइकिल सहित संगीन धाराओं में केस दर्ज करके जेल भेज दिया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad