Type Here to Get Search Results !

डकैत निकले पुलिस कर्मी,3 पुलिस कर्मियों पर दर्ज हुआ मुकदमा

दारोगा एबं 2 पुलिस सिपाहियों समेत 3 पुलिसकर्मियों पर डकैती का कोर्ट ने दिए लूट का मुक़दमा दर्ज करने के आदेश 



कोर्ट से ग़ुहार लगाते हुए पीड़िता ने बेटी क़ी शादी को रखे 1 लाख रूपये लूटने का आरोप लगाते हुए दिया था प्रार्थनापत्र ।

पीड़िता ने कोर्ट में बताया क़ी रात में 11:30 बजे दारोगा राजदीप एबं दो सिपाही अंकित, व अनुज़ चौधरी शराब के नशे घर पर आ धमके तथा गंदी गंदी गालियां देते हुए घर में घुस कर मारपीट करते हुए घर क़ी तलाशी लेने लगे ।

पीड़िता ने पुलिस पर मारपीट कर पति को रात्त में ही थाने लें जाकऱ सुबह झूठा जुआ में जेल भेजनें का भी आरोप लगाया 

डकैती कोर्ट बदायूं ने 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ़ लूट का मुक़दमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए हें 

बदायूं के इस्लामनगर थाने का पूरा मामला

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad