: कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा लगातार अपने बेटे करण भूषण सिंह के लिए कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में प्रचार कर लोगों से संपर्क कर करण भूषण सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के कई जगहों पर कार्यकर्ता बैठक कर लोगों से करण भूषण सिंह के समर्थन में मतदान करने की अपील की गई। वहीं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए भावुक होकर कहा कि इसीलिए हम चुप नहीं रह सकते हैं क्योंकि समय - समय पर मेरे साथ खड्यंत्र होता रहता है। 1996 में खड्यंत्र हुआ था जब मेरी पत्नी सांसद बनी थी और 2024 में खड्यंत्र हुआ तो मेरा बेटा सांसद बनने जा रहा है। वही भावुक होते हुए भाजपा सांसद ने मंच से कहा कि डेढ़ साल से मेरा शरीर पत्थर का हो चुका है। इतने वार हुए हैं इस शरीर के ऊपर कि मैं सोचता था कि मैं बिना गलती के किस बात की सजा पा रहा हूं सवा साल से, मैं क्या झेल रहा हूं। तो देख रहा हूं कि 33 साल की उम्र में हम सांसद बने थे और 33 साल की उम्र में हमारा बेटा भी सांसद बनने जा रहा है। अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम में अल्पसंख्यको को संबोधित करते हुए सांसद बृज भूषण शरण ने यह भी कहा कि कोई कहे या न कहे हम कहते हैं कि आप हमारा ही खून खून हैं। आपके लिए हम बदनाम हैं और आप हमारे लिए बदनाम हैं। इसलिए बो तो पक्ष में बो नहीं तो न बो। कम से कम फायदा न करो तो नुकसान न करो। मैं आपका अहसानमंद रहूंगा। हर सुख दुख में आपके साथ खड़ा रहूंगा, वो लोग न आए हैं न आएंगे। हमारा आपका मिलना बढ़ेगा और भाईचारा बढ़ेगा।
बृजभूषण शरण सिंह का छलका दर्द,कह दी बड़ी बात
May 15, 2024
0