कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी समर्थन में आयोजित जनसभा में पहुँचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्ष पर जमकर बरसे
बहराइच के कैसरगंज लोकसभा के पयागपुर में भाजपा प्रत्याशी करणभूषण सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में पहुँचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को आड़े हाथो लिया। उन्होंने कहा कि जब ये सत्ता में थे तो सपा के लोग राम भक्तों पर गोली चलाते थे कांग्रेस तो कहती थी राम हुए ही नही। राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े करने का मतलब हम और आप सबके अस्तित्व पर प्रश्न खड़ा करना है। उन्होंने कहा कि सपा के लोग कहते हैं। कि राम मंदिर का निर्माण बेकार हुआ है लेकिन बेकार तो ये लोग हैं समाज पर बोझ हैं।
