मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट के वांछित ₹50 हजार रूपये का इनामी डी 34 गैंग का सदस्य अपराधी दिलशाद घायल अवैध तमंचा और कारतूस बरामद ।
दिलसाद पुत्र समसाद निवास निवासी खुरासो चकशाह काफी थाना फूलपुर आजमगढ़ का निवासी है जिसके ऊपर गौ तस्करी, चोरी ,हत्या ,के प्रयास, अवध और सलाह रखने सहित कुल 13 मुकदमे पंजीकृत है कल रात लगभग 2:00 बजे कौडिया प्राइमरी पाठशाला के पास खड़ा है सूत्रों से सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां पहुंचकर चारों तरफ से गिरा बंदी कर दी यह देखकर दिलसाद पुलिस पर फायरिंग कर दिया, पुलिस द्वारा चेतावनी देने के बाद भी दोबारा फायरिंग कर दिया । इसमें जवाबी कार्यवाही के दौरान अनियंत्रित फायरिंग की गई जिसमें बदमाश के दोनों पैरों के घुटने वह घुटने के नीचे गोली लगी है उपचार के लिए सीएचसी फूलपुर भेज दिया गया है ।
