Type Here to Get Search Results !

एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से मचा कोहराम

 कार ने रौंदा एक परिवार, तीन बच्चों सहित मां बाप की मौत



रायबरेली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार एक ही परिवार के बच्चों सहित पांच लोगों को रौंद डाला। जिससे मौके पर ही बाइक पर सवार पति-पत्नी व एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दो मासूम बच्चियों की मौत इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हो गई एक ही परिवार में पांच लोगों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

दरअसल सरेनी कोतवाली क्षेत्र के बेनीमाधवगंज पूरेलालू गांव का रहने वाला मंजेश 40 वर्ष अपनी पत्नी काजल व दो बेटी और एक मासूम बेटे को बाइक से लेकर अपनी ससुराल मिलएरिया थाना क्षेत्र के टेकारी गांव जा रहा था। तभी गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के अटौरा के पास रायबरेली कानपुर हाईवे पर रायबरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक कार में फंस गई और मौके पर ही मंजेश उसकी पत्नी व एक बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो मासूम बेटियां कनिका और माही को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां कुछ देर इलाज चलने के बाद उनकी भी मौत हो गई हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया वहीं हादसे के बाद जैसे ही मंजेश और उसकी पत्नी बेटे व दो बेटियों के शव पोस्टमार्टम के बाद देर शाम गांव पहुंचे तो गांव में कोहराम मच गया। पूरे गांव में घटना को लेकर लोग गमगीन है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad