श्रद्धालुओं से भरी बस पर पत्थर भरा ट्रक पलटा 11 श्रद्धालुओं की मौत 10 श्रद्धालु घायल
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं से भरी खड़ी बस पर पत्थर से भरा ट्रक टकराने के बाद पलटने से बड़ा हादसा हो गया। ट्रक के नीचे दबने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि10 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस श्रद्धालुओं को लेकर सीतापुर से पूर्णागिरि जा रही थी और शाहजहांपुर में खुटार के पास ढाबे पर खाना खाने के लिए रुकी थी। इसी दौरान यह भीषण हादसा हो गया ।
घटना थाना खुटार क्षेत्र के गोला बाईपास रोड की है। जहां पर ढाबे के पास खड़ी प्राइवेट बस पर पत्थर से भरा ट्रक टक्कर मारने के बाद बस पर पलट गया। इस हादसे में बस में सवार 11 लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 10 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल है। लगभग 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कई शवों को ट्रक के नीचे से निकाला गया है। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एक प्राइवेट बस सीतापुर से श्रद्धालुओं को लेकर पूर्णागिरि दर्शन के लिए जा रही थी। इसी बीच बस पर ट्रक पलट गया। फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अफसर पहुंच गए हैं। घटना में मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।