Type Here to Get Search Results !

बस्ती पहुँची EVM की आग,शुरू हुआ विरोध

 बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांगः भारत मुक्ति मोर्चा ने मुख्य निर्वाचन आयोग को भेजा ज्ञापन




 भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन के नेतृत्व में मोर्चा  पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त को 5 सूत्रीय ज्ञापन भेजा। मांग किया कि लोकसभा का चुनाव ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर से कराया जाय। यदि ईवीएम से ही चुनाव कराने की विवशता हो तो वीवीपैट से निकली पर्ची पर मतदाता का हस्ताक्षर या अगूंठा लगवाकर उसकी पुष्टि हो और आवश्यकता पड़ने पर मतों की गणना करायी जाय।

ज्ञापन सौपने के बाद मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर राष्ट्रपति को 19 सूत्रीय ज्ञापन भेजकर मांग किया था कि चुनाव प्रक्रिया में व्यापक सुधार कर ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाय। जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती चरणबद्ध आन्दोलन जारी रहेगा । कहा कि दुनियां के विकसित देशों में भी ईवीएम से चुनाव नहीं होेते तो आखिर भारत में क्यों। ‘ईवीएम  हटाओ, बैलेट पेपर लाओ और लोकतंत्र बचाओ अभियान के अंतर्गत देश के जिलों के मुख्यालयों पर भारत मुक्ति मोर्चा के द्वारा भारत का लोकतंत्र बचाने के लिए  ईवीएम के विरोध में  चरणबद्ध आंदोलन चलाया गया। कहा कि ईवीएम मशीन के उपर से जनता का विश्वास खत्म होता जा रहा है। मशीन में वोटर्स के वोटों का सत्यापन करने का प्राविधान ना होने की वजह से,  पारदर्शिता ना होने के कारण नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होने के साथ साथ लोकतंत्र पर भी खतरा मड़रा रहा है।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से लोकसभा 61 बस्ती से  भारत मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी  आर.के. गौतम के साथ ही  बुद्धेश राना, हृदय गौतम,  चन्द्रिका प्रसाद,  रामलेश, राम सुमेर यादव, चन्द्र प्रकाश गौतम, विमला देवी, रामअवतार पासवान, शिवा, निखिल, कृपाशंकर चौधरी, राहुल, अरमान, मंदीप के साथ ही अनेक संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता  शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad