कैसरगंज संसदीय लोकसभा क्षेत्र में कर्नलगंज के सरयू डिग्री कॉलेज में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक। बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श के बाद मीडिया से हुए मुखातिब। सांसद बृजभूषण ने मंच से कहा हम 53 दिन लेट हैं। मीडिया के सवाल कि आपने कहा हम 53 दिन लेट हैं। इस पर जवाब देते हुए सांसद बृजभूषण ने कहा कि पहली लिस्ट भारतीय जनता पार्टी की जो आई थी वह 2 मार्च को आई थी और उसको देखते हुए हम 53 दिन लेट हैं। सांसद ने मंच से कहा कि कैसरगंज की जनता बृजभूषण शरण सिंह के साथ है इस प्रश्न के जवाब में सांसद ने कहा कि कैसरगंज की जनता हर परिस्थिति में हमारे साथ रही है इसलिए मैं कहता हूं की साथ है। बृजभूषण के साथ है मतलब बीजेपी के साथ है इसका जवाब देते हुए सांसद ने स्पष्ट करते हुए कहा कि भाजपा के साथ है।
प्रियंका गांधी द्वारा दिए गए बयान कि वह और राहुल गांधी नामांकन से पहले अयोध्या दर्शन करने जाएंगे। इस पर जवाब देते हुए भाजपा सांसद बृजभूषण ने कहा कि उनको एहसास हुआ कि पिछली बार जिस तरीके से वह रायबरेली और अमेठी उन्होंने छोड़ा और जिस तरीके से समाज में चर्चा चली कि इस बार सोनिया जी नहीं लड़ेंगी और रायबरेली अमेठी को छोड़ रहे हैं तो उनको उनके शुभचिंताको ने समझाया होगा कि इससे आपकी छवि खराब हो रही है और इसी को समझ करके जो भूल वह कर बैठे हैं उस भूल को सुधारने के लिए उम्मीद है रायबरेली और अमेठी से चुनाव उनके या उनके परिवार का कोई न कोई लड़ेगा।
विपक्ष द्वारा भी कैसरगंज लोकसभा सीट पर प्रत्याशी न उतरे जाने के प्रश्न का जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि कैसरगंज ही नहीं रायबरेली में भी किसी पार्टी ने अपना कैंडिडेट अभी तक नहीं दिया है। तो हो सकता है कि एक दूसरे को पार्टियां वाच कर रही हों कि कौन आता है तो उसी के अनुरूप कैंडिडेट दिया जाए, वाच कर रही होगी।
टिकट बृजभूषण को ही मिलेगा या उनके परिवार के किसी अन्य सदस्य को मिलेगा इसका जवाब देते हुए बृजभूषण ने कहा कि देखिए पूरा निर्णय पार्टी के ऊपर है। 53 दिन क्यों लग रहा है टिकट के फैसले पर इस पर संसद ने कहा कि रणनीति है भाजपा की, चौंकाएगी की बीजेपी। वहीं संसद से जब पूछा गया कि अगर पार्टी टिकट नहीं देती है तो आप क्या करेंगे। इस पर सांसद ने कहा कि आप कैसे जानते हैं की पार्टी टिकट नहीं देगी और जिस दिन नहीं देगी उस दिन आकर मिलिएगा।
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जनता भी साथ में है, क्रिकेट वाले भी साथ में है, कबड्डी वाले भी साथ में है, सब साथ में है, इसको लेकर मीडिया द्वारा एक प्रश्न किया गया कि यह सब साथ में है तो क्या कुश्ती वाले भी साथ में है। इस पर सांसद ने विस्तार से बताते हुए कहा कि हां बिल्कुल कुश्ती वाले भी बिल्कुल जोरदार तरीके से साथ में है और पूरे देश में हैं, गारंटी के साथ कहता हूं। जाओ देखो बनारस में चल रहा हैं कुश्ती का कार्यक्रम चल रहा है पूरे देश के खिलाड़ी आए हुए हैं। करण भूषण सिंह गए हैं वहां पर, हमको मौका नही है। फेडरेशन कप चल रहा है, पूरे देश के खिलाड़ी आए हुए हैं, सबसे ज्यादा हरियाणा के आए हुए हैं, जाकर के मेरे विरोध में एक स्वर निकलवा लीजिए उनसे, कोई नही निकालेगा।