बिना टिकट पाए ही सांसद जी पर हो गया आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज। कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज। पार्टी ने अभी सांसद बृज भूषण को नही दिया है लोकसभा लड़ने का टिकट। बिना अनुमति बृज भूषण द्वारा निकाला गया था काफिला। एक दर्जन से अधिक वाहनों का काफिला निकालने व धारा 144 का उल्लंघन करने का है आरोप। सांसद से जिला प्रशासन ने किया जवाब तलब। इसी मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित थानाध्यक्ष कटरा, परसपुर व कर्नलगंज से भी मांगा स्पष्टीकरण। कहा थाना प्रभारियों को स्पष्ट करना होगा कि क्षेत्र में धारा 144 के उल्लंघन में संबंधित एसडीएम को क्यों नही उपलब्ध कराई गई सूचना। सभी को इस प्रकरण में विधिक कार्यवाही करने के दिये गए आदेश।
बृज भूषण शरण सिंह पर दर्ज हुआ मुकदमा, समर्थकों में रोष
April 11, 2024
0