Type Here to Get Search Results !

बसपा के आकाश आनंद के सवाल पर चुप हुआ विपक्ष



मथुरा में दूसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के प्रचार का दौर अब तूफानी होता जा रहा है जिसमें बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर आकाश आनंद आज मथुरा पहुंचे जहां बसपा के लोकसभा प्रत्याशी सुरेश सिंह चौधरी के समर्थन में एक चुनावी सभा को भी सम्बोधित किया ,वहीं इस मौके पर बसपा के नेताओं ने उनका स्वागत किया वहीं उन्हे माला पहनाकर अभिनंदन भी किया ,कहां पर सभा को संबोधित करते हुए बसपा के वरिष्ट नेता और अध्यक्ष मायावती के नजदीकी आकाश आनंद जहां अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगे वहीं उन्होंने भाजपा सरकार और सपा कांग्रेस पर भी खूब जमकर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए जुबानी हमला किया जिसमें आकाश आनंद में भाजपा सरकार पर बहुजन समाज पार्टी और बहुजन लोगों पर हुए अत्याचार को लेकर खूब निशाना साधते हुए कहा की आगे चुनाव में आपके पास बड़ी बड़ी पार्टियों के लोग जोकि बहरूपिया और ठग ठोंगी और गद्दार आयेंगे जोकि कभी राम मंदिर या बाहरी प्रत्याशी के समर्थन पर वोट डालने को दबाव डालने वाले है मगर हमको और आपको ऐसे बहरूपियों और लाल टोपी बालों के साथ कांग्रेस के लोगो से भी सावधान रहना है ।क्यों की जिस तरह भाजपा की सरकार ने हमारे युवाओं को बेरोजगार किया से बच्चो से शिक्षा छीन ली है उन्हे वोट मांगने पर उन्ही के द्वारा द्वारा हमको दिए गए कटोरे को थमा देना है क्यों की इन्होंने भी हमको सिर्फ पांच किलो फ्री अनाज के नाम पर कटोरा ही थमाया है ,वहीं पूरे जोश के साथ आकाश आनंद ने बोला की भाजपा में दस साल की सरकार में सिर्फ धोखा और ढोंग किया है इनसे बढ़ा कोई नाटक बाज नहीं है इसी लिए इनसे सावधान रहना है और उन्होंने ये भी कहां की जब हमारा और हमारे परिवार का बिना रोजगार पेट खाली रहेगा तो फिर हम धर्म का क्या करेंगे हमे धर्म नही रोजगार और रक्षा सुरक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य की जरूरत है जोकि सिर्फ हमारी बसपा की अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती ही देने का काम करती है और यहां सपा और कांग्रेस भी कुछ कम गद्दार नही है उन्होंने भी हमारी लिए कभी कुछ नहीं किया जब हमारे संविधान को बदलने की बात सरकार करती है तो ये दोनो भी कुछ नहीं बोलते है ।इसी के साथ मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की भीड़ बता रही है मेरठ के सांसद मलूक नागर के बसपा छोड़ने के सवाल पर बोले की में ये पहले ही कह चुका हूं की यहां लोग आते जाते रहते है मगर हमको हाथी पर ही वोट देना है और जो बसपा का है वो बसपा के साथ है जो गए है वो कभी बसपा के नही रहे,वहीं ED और सीबीआई के दबाव के विपक्ष द्वारा सवाल उठान पर बोले की जब इनकी सरकार थी तब उन्होंने भी उनका इस्तेमाल किया ये सब एक जैसे है ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad