Type Here to Get Search Results !

उर्मिला के छात्रों ने लहराया परचम,झूम उठे शिक्षक

 उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी ने लहराया परचम....

हाईस्कूल में हुमांशु गुप्ता एवं इंटरमीडिएट में अनुराधा यादव ने किया टाप



बस्ती मुख्यालय स्थित उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट 2024 का परीक्षा परिणाम विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शत् प्रतिशत रहा हैं। विद्यालय के प्रवन्धक धीरेन्द्र शुक्ला ने मिठाई खिलाकर  छात्र / छात्राओं का बढ़ाया उत्साह।

प्रबंधक धीरेंद्र शुक्ला ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन के पीछे शिक्षको एवं अभिभावकों को श्रेय तो जाता ही है वही इसके पीछे बच्चों का कठोर परिश्रम उन्हें बेहतर प्रदर्शन का मार्ग प्रश्स्त करता है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल का परिणाम काफी अच्छा रहा हैं। हमारे वि‌द्यालय में छात्र हिमांशु गुप्ता ने 92%अंको के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। वही दीपिका शर्मा 84.5%,साहिल89.7%,संजना चौधरी 88.8%, विपुल कुमार आजाद 88.8%,आयुष अग्रहरी87%, अमन पटेल 86%,विनय कुमार गोस्वामी 85.8%सौरभ चौरसिया 85.5%, अरुण कुमार 85% दीपिका शर्मा 84.5%, वर्षा84.2%,प्रिंस कुमार 83.2%,सूरज 82.8%, विशेष चौधरी 82.8%,नेहा चौधरी 81.3%,सचिन 81.8%/मुस्कान80.3%,खुशबु यादव 80% रहा है।


वही इंटरमीडिएट परीक्षा में अनुराधा यादव 91.8% नवीन कुमार 82.4% मुसीर अहमद

88.2% आदित्य कुमार मिश्रा 82.4% आरती पाण्डेय 87.2% अंकिता चौधरी 82%सुमित कुमार 86.4% ममता चौधरी 82% राज कुमर गौतम 85.4% आदित्य मिश्रा 81.6%आकाश पांडे 84.2% अनुभव सैनी 81.6%जीवेश कुमारी 83.2% जिया मिश्रा 81% आलोक कुमार 83.2% खुशी मौर्या 80.2% सुमन सोनी 83% कुलदीप कुमार 80.2% जवेरिया खातून 82.6%लकी 80% परीक्षाफल रहा है।


इंटर टॉपर अनुराधा यादव का आईएएस अफसर बनने का सपना है इसके साथ ही अपने गुरुजनों एवं परिजनो के प्रति आभार व्यक्त कर कहा कि आज जो सफलता मिली है इन्ही के आशीर्वाद से सम्भव है।


विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ल, प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह,  बसन्त कुमार गुप्ता, राकेश पाण्डेय, श्रवण चौधरी, संतोष सिंह, मनोज मिश्रा, राजवन्त पाण्डेय, स्तुति मिश्रा आदि ने सभी सफल छात्र/छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई दी हैं। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad