अलीगढ़ लोकसभा के सपा प्रत्याशी ने जिला प्रशासन पर मतदाता पर्ची न बटवाने आरोप लगाते हुए समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय की बाहर बैठे धरने पर, प्रत्याशी ने जिला प्रशासन पर भाजपा को जितने का प्रसास करने का लगाया आरोप, तत्काल बीएलओ की मीटिंग कराने और लोकसभा क्षेत्र में पर्ची बाटने का कार्य होने पर ही धरना समाप्त करने की दी चेतावनी।
सपा प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह ने बताया की अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र की शहर, कोल, बरौली अतरौली, खैर, विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग की सख्त निर्देश होने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा मतदाता पर्चियां नहीं बटवाई जा रही है जिला प्रशासन लाखों पर्चियां ना बांट कर भाजपा को जीतने का प्रयास कर रहा है। जिला प्रशासन के दोनों एडीएम ने आकर हमें आश्वासन दिया है। लेकिन आश्वासन से कार्य नहीं चलेगा हमारी मांग है कि तत्काल बीएलओ की मीटिंग कराई जाए और लोकसभा क्षेत्र में पर्ची वटवाई जाए अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो धरना जारी रहेगा।
एडीएम पंकज कुमार ने बताया कि सपा प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह द्वारा लोकसभा क्षेत्र में मतदाता पर्चियां नहीं बंटवाने का आरोप लगाया गया है। लेकिन शहर क्षेत्र में मतदाता पर्ची बटने में हो सकता है कि देरी हो गई हो, लेकिन अन्य क्षेत्र में पर्ची समय से बांटी जा रही है। उनकी जो शिकायत है ,उस पर भी जांच कर ली जाएगी और मतदाता पर्चियां 21 अप्रैल तक बंटवा दी जाएगी।