बलिया में सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय पर मुकदमा दर्ज
शनिवार को सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय ने 2019 लोकसभा चुनाव में हुए हार पर दिया था बयान
वायरल वीडियो के आधार पर 215/2024 धारा 171F,189,186,505(2) IPC व धारा 125,136 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के तहत मुकदमा हुआ दर्ज
बलिया - एक तरफ पूरे देश बाहर पछुवा हवा के साथ गर्मी का पारा हुआ है।तो दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव 2024 का तापमान लगातार बढ़ते जा रहा है। ऐसे में इंडी एलायंस से सपा के घोषित प्रत्याशी, सनातन पांडेय जन विश्वास यात्रा लेकर शनिवार को पहली बार बलिया पहुंचे। जहां 2019 लोकसभा चुनाव में हार पर बयान देना उन्हे महंगा पड़ गया।और पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर 215/2024 धारा 171F,189,186,505(2) IPC व धारा 125,136 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए रविवार को प्रेस नोट जारी कर दिया।
सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय द्वारा दिए गए वायरल वीडियो बयान पर हुआ मुकदमा दर्ज
शनिवार को सपा प्रत्याशी जब जन विश्वास यात्रा लेकर बलिया पहुंचे तो हर तरफ स्वागत गर्म जोशी से किया गया। वहीं मीडिया से बात करते हुए बलिया लोकसभा से समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी सनातन पांडेय से पत्रकारों ने सनातन पांडेय से सवाल किया कि आप पिछली बार भी चुनाव लड़ चुके हैं। क्या अनुभव रहा, सवाल पर सनातन पांडे ने कहा कि देखिये हम लोकातांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रखते हैं। ऐसा नहीं कि हम अपनी हत्या के डर से प्रांगड़ से बाहर आ गए थे। जो हुआ वो आपने भी देखा बलिया के लोगों ने भी देखा। हिंदुस्तान के लोगों ने भी देखा। हम तो आपके जीते हुए प्रत्याशी थे ,लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी,
बता दें कि उक्त चुनाव में भी सपा से ही सनातन पांडेय प्रत्याशी रहे। जिन्हे हार का सामना करना पड़ा था।
कहा कि मैं पिछली बार ( 2019 लोकसभा ) चुनाव जीत चुका था,चुनाव हम आपके जीते हुए प्रत्याशी थे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी।Result बदलवाने का काम किया गया।
इस बार संकल्प लेकर आया हूं , सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय ने कहा कि इस बार संकल्प लेकर आया हूं,2024 में यदि जनता ने चुनाव जीत हासिल कराया तो यहां का प्रशासन या भाजपा का जो तंत्र भी होगा , मेरे सर्टिफिकेट से मुझे नहीं रोक पायेगा। अगर ऐसा किया तो अंदर से (सपा प्रत्याशी) सनातन पांडे की लाश आयेगी। या कलेक्टर की लाश आयेगी। दो में एक ही होगा,यह शपथ लेकर आया हूं।