तेज रफ्तार ट्रक व डग्गामार बस में सीधी भिड़ंत, 8 की मौत, 21 घायल ।
उन्नाव-हरदोई मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक व डग्गामार बस में भिड़ंत हो गई। आमने सामने की टक्कर में बस की दाईं ओर के परखच्चे उड़ गए । वहीं तेज आवाज व यात्रियों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े तो खौफनाक मंजर देखकर होश उड़ गए । बस की सीटों में लटकते हुए शव व मरणासन्न सवारियों को देख भीड़ की रूह कांप गई । डग्गामार बस मे 30 से ज्यादा सवारियां सवार थी । राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों व मृतकों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला । हादसे में 4 पुरूष व 2 महिलाओं की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है । 2 मरणासन्न समेत 9 गंभीर घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल में रेफर किया गया । इलाज के दौरान 2 और घायलों की मौत हो गई । मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है । मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है । वही 10 अन्य घायलों का जिला अस्पताल उन्नाव में इलाज चल रहा है । हादसे के बाद SP उन्नाव एस एस मीना, SDM समेत अन्य अफसर घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल की । वहीं DM गौरांग राठी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना । DM ने CMO को जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम के साथ घायलों के इलाज की जिम्मेदारी दी।
रविवार को अपरान्ह करीब 3 बजे उन्नाव- हरदोई मार्ग पर सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमालुद्दीनपुर गांव के सामने तेज रफ्तार ट्रक व डग्गामार बस में सीधी भिड़ंत हो गई । डग्गामार बस उन्नाव से सवारियां लेकर सफीपुर जा रही थी और तेज रफ्तार ट्रक बांगरमऊ से उन्नाव की ओर आ रहा था । बस में 30 से ज्यादा सवारियां सवार थी ।आमने सामने की टक्कर में बस की दाईं ओर के परखच्चे उड़ गए । वहीं तेज आवाज व यात्रियों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े तो खौफनाक मंजर देखकर होश उड़ गए । बस की सीटों में लटकते हुए शव व मरणासन्न सवारियों को देख भीड़ की रूह कांप गई । डग्गामार बस मे 30 से ज्यादा सवारियां सवार थी । राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों व मृतकों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला । हादसे में 4 पुरूष व 2 महिलाओं की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है । 2 मरणासन्न समेत 9 गंभीर घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल में रेफर किया गया । वही 10 अन्य घायलों का जिला अस्पताल उन्नाव में इलाज चल रहा है । हादसे के बाद SP उन्नाव एस एस मीना, SDM समेत अन्य अफसर घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल की । ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है । DM गौरांग राठी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और बेहतर इलाज के निर्देश CMO को दिए ।
मृतकों की सूची...
आशाराम (57) पुत्र मथुरा निवासी गांव सिखरावा थाना टड़ियावां हरदोई, इर्तजा खान (70) पुत्र मो. रजा निवासी सैय्यदवाड़ा सफीपुर, सुशीला (45) पत्नी दीपक निवासी मंगल बाजार सफीपुर, रुकैया बेगम (30) पत्नी मो. नसीम निवासी मछरिया थाना नौबस्ता, हरिनारायण (48) पुत्र स्व. रामखेलावन निवासी आदर्श नगर सदर कोतवाली उन्नाव, लालजी (47) निवासी दारापुर फतेहपुर चौरासी समेत आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया।