कछौना पुलिस ने पकड़ी अवैध असलहा फैक्ट्री
4 तमंचे बने व अधबने कारतूस और बनाने के उपकरण किये बरामद
गढ़ी कमालपुर के जंगल मे चल रही थी अवैध असलहा फैक्ट्री
अनिल विश्कर्मा व भरत को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी केशव चन्द गोस्वामी के निर्देशन व एएसपी नृपेन्द्र कुमार के निकट पर्यवेक्षण में कार्यवाई
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने जंगल मे बनाये जा रहे अवैध असलहों का जखीरा बरामद किया है।पुलिस ने छापा मारते हुए यहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से बने अधबने असलहे,बनाने के उपकरण आदि बरामद किए है।दोनों के विरुद्ध लिखा पढ़ी कर जेल भेजा गया है।
लोकसभा चुनाव से पहले कछौना पुलिस रैसों चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग में मामूर थी तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की गढ़ी कमालपुर मार्ग पर बबूल के जंगल में कुछ व्यक्ति अवैध शस्त्र बना रहे हैं इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल जंगल में छापेमारी की गई जिसमें दो व्यक्ति अवैध शस्त्रों को बना रहे थे पुलिस टीम द्वारा छापेमारी करते हुए दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्तियों का नाम व पता पूछने पर दोनो ने अपना नाम अनिल कुमार पुत्र स्वर्गीय सेवक राम निवासी ग्राम भगवंतपुर थाना संडीला और दूसरे ने अपना नाम भरत पुत्र रामविलास निवासी भीरीघाट थाना कछौना बताया जिनके कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे 12 बोर दो अर्ध निर्मित तमंचे 12 बोर दो जिंदा कारतूस 12 बोर एक खोखा कारतूस 12 बोर और भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है एएसपी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि अनिल के विरुद्ध बेनीगंज व अतरौली मे पहले से मुकदमे दर्ज है।