चुनाव में महिलाओं के मंगलसूत्र को लेकर पीएम द्वारा दिए जा रहे बयान पर बोली डिंपल यादव।
ये हमारे देश के लिए में समझती हु की एक ऐसा लेवल है जिस लेवल पर हम लोग है देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है देश के लिए कोई सबसे बड़ी पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता कह रहे हैं बो भी केवल वोटो के लिए कह रहे हैं क्योंकि अगर आप आकलन करेंगे तो पिछले 10 सालों में जो वादे किए गए हैं यह सरकार पूरी नहीं कर पाई है और में समझती है कि आज लोग तिराही तिरही मचा रहे हैं जो जमीन पर लोग हैं वह दुखी हैं प्रताड़ित महसूस कर रही है अपने आप आपको और में समझती हु की इनकी सारी बातें झुटी साबित हुई है।
बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है हमारे जो लेफ्टिनेंट गवर्नर थे मालिक साहब उन्होंने खुद सरकार से कहा था कि जवानों के लिए आप एयरक्राफ्ट दीजिए क्योंकि भारी संख्या में जवानों को शिफ्ट करना है कभी भी आजादी के बाद ऐसा नहीं हुआ है कि इतनी बड़ी संख्या में जवानों को शिफ्ट किया जाए एक स्थान से दूसरे स्थान पर लगातार मांग करी गई थी लेकिन यह सरकार ने इस मांग को नहीं मानते हुए सभी जवानों को बाय रोड भेजा जो कभी इतनी बड़ी संख्या में पलाटून है कभी मूव नही करती है टुकड़ियों में मूव करना होता है लेकिन इस सरकार ने किसी भी बात का संज्ञान न लेते हुए इस घटना का जो अंजाम हुआ है हमें कभी भी नहीं भूलना चाहिए।
समाजवादी पार्टी बहुत बढ़िया परफॉर्म कर रही है गठबंधन भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है पूरे देश में जो रीजनल पार्टी है मैं समझती हूं की मजबूती के साथ भाजपा से जीत रही है।