सुल्तानपुर के गठबंधन प्रत्याशी भीम का ऐलान, मेनका गांधी ने बनाया सर्पाकार डिवाइडर और हम बनाएंगे इमरती वाला पुल।
पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी की नीति को गठबंधन प्रत्याशी भी निषाद ने आईना दिखाया है। उन्होंने कहा कि मेनका गांधी के मंच का संचालन टॉप 10 अपराधी कर रहे हैं। सपा प्रत्याशी के इस बयान से पूर्व टाप टेन अपराधी की फोटो सोशल मीडिया पर मेनका गांधी के साथ वायरल हो चुकी है। विकास कार्य पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सांसद मेनका गांधी का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट शहर चौड़ीकरण का सर्पाकार डिवाइड है, जबकि मैं जीत के बाद इमरती वाला पुल बनाऊंगा। मैं निषाद जाति का हूं। निषादों के रहने और उनके विकास के लिए प्राथमिकता पर कार्य किया जाएगा। गोमती नदी को स्वच्छ बनाने का कार्य हमारे एजेंडे में प्राथमिकता पर होगा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी बीजेपी से इस बार सुल्तानपुर में मैदान में है । वही समाजवादी पार्टी ने गठबंधन प्रत्याशी के रूप में भीम निषाद को उनके खिलाफ चुनाव लड़ाया है। बीजेपी में गुंडे बहुत हैं। मेरे सांसद बनने के बाद विकास का सबसे पहला दरवाजा छोटी जातियों के लिए खुलेगा उसके बाद बड़ी जातियों का नंबर आएगा। पूर्व सांसद ने अपने कार्यकाल के दौरान जलेबी वाला पुल बनाया था और मैं अपने कार्यकाल के दौरान इमरती वाला पुल बनाऊंगा।