मेरठ पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव का बयान
ये राजनीति है, ये चुनाव हो रहा है संविधान बचाने के लिए और लोकतंत्र बचाने के लिए
चरखा दाव की बात कर रहे हैं तो क्या नौजवान नहीं जानता कि उनके साथ जो धोखा हुआ है जिन्हें पक्की नौकरी मिलनी थी उन्हें अग्निवीर होना पड़ रहा है उनकी गरीबी का मजाक बनाया जा रहा है ।
मेरठ मंडल के लोग सबसे ज्यादा फौज में जाते थे क्या इसका कोई जवाब दे पाएगा, जिन्होंने 4 साल की अग्नि की व्यवस्था लागू की कल वो लोग पुलिस में 3 साल की व्यवस्था लागू कर सकते हैं ।
बीजेपी के घोड़े की ढाई चाल से बचिए ।
भाजपा किसी की नहीं है ।
जिन किसानों से आय दुगनी करने के नाम पर वोट ले ली उनके लिए तीन काले कानून लागू कर दिए
क्या आज प्रदेश सरकार फसलों का दाम सही दे पा रही है
हम दूसरे प्रदेशों से पीछे चल रहे हैं।
आज राजनीति है किसानों के अधिकार दिलाने की, नौजवानों को नौकरी और रोजगार दिलाने के लिए।
सपा इस बार ऐतिहासिक प्रणाम के साथ UP जीतेगी
वेस्ट यूपी से जो हवा सपा और गठबंधन की है वह पूरब तक जारी रहेगी
बीजेपी के लोग कैसरगंज से अपना प्रत्याशी क्यों नहीं तय कर पा रहे हैं ?
अखिलेश खुद के चुनाव लड़ने पर बोले तारीख तो आने दीजिए
जिस देश में 80 करोड लोग फ्री राशन ले रहे हो वो विदेश कैसे विश्व गुरु बन सकता है ।
विकसित यात्रा की के लिए अगर प्रधान पैसा न देते तो ये यात्रा भी ना हो पाती ।