प्रदेश स्तर पर जनपद का नाम रोशन करने टीम रवाना हुई
बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर स्थान प्राप्त करने के उपरांत प्रदेश स्तर पर जनपद का नाम रोशन करने के लिए भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती के बैनर तले प्रादेशिक प्रशिक्षण केन्द्र प्रयागराज में आयोजित होने वाले प्रादेशिक बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता में जनपद से प्राथमिक विद्यालय अहरा से अर्पिता चौधरी, शिव हर्ष किसान पीजी कॉलेज से मनोज कुमार, अक्षय, धीरज, शाम्भवी मिश्रा, महिला महाविद्यालय बस्ती से मनसा कसौधन, ए पी एन डिग्री कॉलेज से जया पाण्डेय, मां गायत्री इंटर कॉलेज कप्तानगंज से शिखा तिवारी, अमृता शुक्ला, सौरभ ओझा, अवनीश चौधरी, गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी हर्रैया से अंशिका यादव, जीआरएस इंटर कॉलेज से प्रिंस गुप्ता रवाना हुए, इस मौके पर सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर बस्ती राकेश कुमार सैनी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट डॉ कुलदीप सिंह, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पांडेय, जिला संगठन कमिश्नर गाइड संगीता प्रजापति, किसान पीजी कॉलेज के रोवर लीडर विशाल प्रकाश, मां गायत्री इंटर कॉलेज के स्काउट मास्टर श्रवण कुमार, ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट आदर्श मिश्रा, प्रमोद आदि मौजूद रहे।