एसओजी टीम बस्ती व सर्विलांस सेल बस्ती तथा थाना रूधौली पुलिस बल के संयुक्त प्रयास द्वारा संगठित रूप से चोरी करने वाले अन्तरजनपदीय 03 अभियुक्तों 1. प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा उम्र 21 वर्ष निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जिला गोरखपुर, 2. मनोज कुमार गौड़ पुत्र रामबचन निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर तथा 3. विजय कुमार पुत्र राम अवध उम्र 29 वर्ष निवासी बरहट थाना शादियावाद जिला गाजीपुर को सफेद धातु नया पुराना सिक्का 14 अदद, सफेद धातु 01 जोड़ी पायल, एक अदद सफेद धातु हाफ करधन, 01 अदद पीली धातु लाकेट, 01 अदद पीली धातु मर्दाना अंगूठी, 01 जोड़ी झुमकी पीली धातु, 01 जोड़ी सुई धागा पीली धातु, 01 जोड़ी मध्य साइज बाली पीली धातु, 01 अदद छोटी साइज बाली पीली धातु, 01 अदद अंगूठी लेडिज पीली धातु, 01 जोड़ी कान का झाला पीली धातु, 01 अदद देसी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर 01 अदद नाजायज चाकू, 01 अदद पिलास, एक अदद पेंचकस व घटना में प्रयुक्त 02 अदद एंड्राइड मोबाइल, 01 अदद कीपैड मोबाइल, एक मोटरसाइकिल पल्सर N160 संबंधित मु0अ0सं0 65/2024 धारा 457/380/411 आईपीसी थाना रुधौली जनपद बस्ती व जुर्म धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रुधौली जनपद बस्ती में बासी मार्ग पर कोहरा बड़ी नहर पुलिया हनुमानगंज मोड के पास से समय 3.10 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में व बरामद सामानों को कब्जा पुलिस में लिया गया । दौरान गिरफ्तारी व वरामदागी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन किया गया। बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।