Type Here to Get Search Results !

लोकसभा चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री,जानिये क्या है वजह

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज तिलक इंटर कॉलेज में राजनीतिक जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने फिरोजाबाद से लोकसभा के प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप सिंह के समर्थन में वोट मांगे है



 लोकसभा के चुनाव में पाकिस्तान की हुई एंट्री

योगी ने मंच से आतंकवाद का मुद्दा उठाया 

योगी ने मंच से कहा कि अगर हिंदुस्तान में बम फटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है।

योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के ऊपर प्रहार करते किया कि यादवों में भी यह सिर्फ अपने परिवार की ही बात करते हैं

मंच से योगी बोले...

जब यूपीआई की सरकार थी समाजवादी पार्टी बहुजन समाजवादी पार्टी बिना मांगे उन्हें समर्थन दिया था जब भी कभी विस्फोट होते थे कहा जाता था कि आतंकी विस्फोट के पीछे पाकिस्तान का हाथ है , तत्कालीन कांग्रेस सरकार क्या कहती थी अच्छा देखेंगे यही उनका जवाब होता था ...आतंकवादी से लड़ने की सामर्थ ही नहीं थी, उनकी आज आतंकी घटना की बात तो दूर कहीं जोर से बम फटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है किया हमने नहीं किया
जिन आतंकवादियों ने अयोध्या पर राम जन्मभूमि पर हमला किया था, जिन आतंकवादियो ने बजरंगबली मंदिर पर हमला किया था बनारस में जिन आतंकवादियों ने न्यायपालिका पर हमला किया था जिन आतंकवादियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया था। उनके मुकदमे को समाजवादी पार्टी ने वापस लेने का प्रयास किया था। तब न्यायपालिका ने इनके बारे में टिप्पणी की थी न्यायपालिका ने कहा था कि आप आप आतंकवादियों के मुकदमा को वापस ले रहे हो कल इन आतंकवादियों को पुरस्कार से नवाजे जाएंगे यह देश की सुरक्षा के साथ जनता जनार्दन की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है क्या आप अभी समाजवादियों को वोट दोगे क्या।

मंच से योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर का मुद्दा  उठाया कहा के अब तो राम लाल बिराजमान हो गए राम लाल ने 500 वर्षों के बाद इस बार होली भी खेली है और 500 वर्षों के बाद अपना जन्मोत्सव भी अयोध्या धाम में मनाया। आपको अच्छा लगा है अब हम काशी अयोध्या के बाद मथुरा की तरफ जा रहे हैं

 आप सोचो यादवो में भी देना था किसी और को नहीं दिया एक ही परिवार के सभी लोगों को टिकट दिया। किसी और को और भी लोग तो थे और यादवों को भी आगे नहीं बढ़ाई उन्होंने यह लोग परिवारवादी लोग हैं अपने परिवार के बाहर नहीं सो सकते अपने परिवार के बाहर भी नहीं सोच सकते परिवार के नाम पर जाति को बदनाम करते हैं सब यादों को चिनभिन करते हैं देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं गरीबों के हाथों पर डकैती डालते हैं

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad