FST व पुलिस टीम ने पकड़ा रुपया।
दो लोगो के पास से 8 लाख 69 हजार की नगदी बरामद।
दोनो व्यक्ति नही दिखा पाए कोई भी कागजात।
बस में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया रुपया।लहरपुर कोतवाली का मामला।
पुलिस ने कहा संदिग्ध होने पर दोनों लोगों को किया गया है गिरफ्तार।
कागजात न दिखा पाने की वजह से दोनों को गिरफ्तार कर रूपये को किया गया है जब्त
लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार सक्रिय है पुलिस।