गिनीज बुक में रिकार्ड होने के करीब पहुंचा पांडेय जी का रसगुल्ला
25किलो का रसगुल्ला बनाकर किया बुंदेलखंड में रिकॉर्ड।
रसगुल्ला देखने को उमड़ा लोगों का हुजूम।
लोग नाम कमाने के लिए तरह तरह के प्रयास करते हैं,लेकिन बुंदेलखंड के कश्मीर के रूप में प्रख्यात बरुआसागर में पांडेय जी का रसगुल्ला इस समय पूरे बुंदेलखंड ही नही अपितु सेकडो किलोमीटर में चर्चा का विषय बनता नजर आने लगा है।
50ग्राम के रसगुल्ले से 60साल पूर्व आरंभ हुई पांडेय मिस्ठान भंडार की दुकान आज 25किलो के रसगुल्ले के सफल निर्माण तक पहुंच गई है,इस भारी भरकम रसगुल्ले को देखने लोगों का जहा हुजूम उमड़ पड़ा वहीं लोगों ने इस रसगुल्ले के साथ जमकर सेल्फी भी खींचते नजर आए।
पांडेय मिस्ठान भंडार के संचालक आनंद मोदी ने जानकारी सांझा करते हुए कहा कि हमारी दुकान की शुरूवात ही रसगुल्ले के साथ हुई थी,आज प्रतिष्ठान के कुशल कारीगरों द्वारा 25किलो के विशालकाय रसगुल्ले का निर्माण कर बुंदेलखंड का इतिहास रचने में सफलता हासिल की है।