भाजपा को लगा बड़ा झटका, पूर्व जिलाध्यक्ष ने ली बसपा की सदस्यता
बस्ती जिले में तीसरी बार जीत की ताल ठोक रहे भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है वरिष्ठ भाजपा नेता व भाजपा जिला अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने आज भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया है। बहुजन समाज पार्टी ने बस्ती लोकसभा 61 से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। प्रत्याशी घोषित बनाए जाने के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे और उम्मीद है कि जनता का उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिलेगा। दयाशंकर मिश्र ने कहा कि वह काफी दिनों से पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे थे, पार्टी में तमाम ऐसे कार्यकर्ता व पदाधिकारी हैं जिन्हें बस्ती जिले में उपेक्षा का दंश झेलना पड़ रहा है। दयाशंकर मिश्र के प्रत्याशी घोषित होने पर बस्ती जिले में चुनावी सरगर्मी भी बढ़ गई है, बात करें प्रत्याशी घोषित होने की तो बस्ती जिले में सभी प्रमुख पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
प्रत्याशी बनाये जाने के बाद से लगातार चर्चाओ का बाजार गर्म है।समाज में तरह तरह की बातें तेज हो रहीं हैं।वहीं भाजपा के विरोध का सीधा फायदा बसपा के दयाशंकर मिश्र को मिल सकता है।