गेम में पैसे हारा तो अपने ही अपहरण की रची मनगढ़ंत कहानी, 5 लाख मांगे पुलिस ने 2 मित्रो के साथ किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक छात्र ने गेम में ₹200000 हार जाने पर अपने ही अपहरण की फर्जी साजिश रच कर घर वालों को ₹500000 देने के लिए मजबूर किया । इस घटनाक्रम में उसके 2 मित्र भी शामिल थे। हरदोई पुलिस ने उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हयातपुर मोहल्ले में रहकर आरिश नीट की आरिश पढ़ाई कर रहा था । वह मूलता शाहबाद का रहने वाला है ।बीते दिन अचानक उसके घर वालों के पास उसके अपहरण की सूचना पहुंची और 5 लाख फिरौती मांगे जाने की बात कही गई ।.घर वालों ने पुलिस से संपर्क किया तो पुलिस ने गहनता से मामले की जांच की । पुलिस ने मिट्टी में सने हुए आरिश को बरेली मोड़ से बरामद कर लिया। आरिश ने अपहरण करता द्वारा मारपीट किए जाने की बात कही, लेकिन जब पुलिसिया दबाव और कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरिश ने सब कुछ बता दिया । उसने बताया है कि उसने घर वालों से पैसे ठगने के लिए फर्जी साजिश रची थी जिसमें उसके 2 मित्र भी शामिल है । पुलिस ने आज मामले का खुलासा करते हुए आरिश और उसके दोनों साथियों को जेल भेज दिया है ।