मुस्लिम महिला ने प्रधानमंत्री को भेंट करने के लिए बनाई 56 इंच की बांसुरी
-56 इंच का मतलब मोदी इस लिये पीलीभीत की एक महिला कारीगर हिना परवीन मोदी के लिये 56 इंच की बाँसुरी तैयार की है,ये वही हिना परवीन जिन्होंने भगवान राम के लिये दुनिया की सबसे लंबी बाँसुरी बना के अयोध्या भेजी थी,,,लेकिन हिना खुद नहीं जा पाई इस लिए इस बार मोदी को अपने हाथ से बाँसुरी देना चाहती है।
आने वाली 9 अप्रैल को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार पीलीभीत में आ रहे हैं पीलीभीत में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद के लिए एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे ,इसलिए 9 तारीख का इंतजार यहां की जनता बेसब्री से कर रही है इसके साथ-साथ उनका इंतजार महिला बांसुरी कारीगर हिना परवीन भी कर रही है क्योंकि हिना परवीन ने नरेंद्र मोदी के लिए 56 इंच लंबी बांसुरी तैयार की है या वही हिना परवीन है जिन्होंने भगवान राम के लिए दुनिया के सबसे लंबी बजाने वाली बांसुरी अपने हाथों से बनाकर भेजी थी, लेकिन हिना परवीन को अफसोस है कि उनकी बांसुरी अयोध्या तो पहुंच गई लेकिन वह अयोध्या नहीं पहुंच पाई तो इस इस बार हिना परवीन चाहती है कि उनके द्वारा बनाई गई 56 इंच की बांसुरी वह खुद अपने हाथों से नरेंद्र मोदी उपहार स्वरूप दे, फिलहाल यह तो पता नहीं है हिना परवीन अपने हाथों से नरेंद्र मोदी को बांसुरी दे पायेगीं कि नहीं लेकिन हिना परवीन यह बांसुरी चर्चा का विषय बन गई है जिस तरह अयोध्या भेजी गई बांसुरी पूरी दुनिया में छा गई वैसे ही लगता है अब इस 56 इंच बांसुरी की भी चर्चा होने बाली है।