सहारनपुर मे आयोजित क्षत्रिय स्वाभिमान महाकुम्भ मे दिखा राजपूत समाज के लोगो का सैलाब,महापंचायत में पूरे देश में भाजपा को हराने वाले वाले दल को वोट करने का किया गया ऐलान
पश्चिम उत्तरप्रदेश में किसी राजपूत समाज के व्यक्ति को टिकट ना दिए जाने से नाराज राजपूत समाज ने नानौता कस्बे में महापंचायत कर भाजपा को कड़ी चेतावनी दे दी है सभी सीटों पर भाजपा को नुकसान पहुंचाने की दी चेतवानी, वही महापंचायत में पूरे देश में भाजपा को हराने वाले वाले दल को वोट करने का ऐलान भी किया गया। साथ ही मंच से अगली महापंचायत सरधना के खेड़ा गांव में करने की घोषणा की गई। महापंचायत में कैराना से बीएसपी प्रत्याशी श्रीपाल राणा के अलावा भाजपा की पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर भी मौजूद रहीं। महापंचायत के संयोजक पूरण सिंह ने कहा कि जिस प्रकार आज की महा पंचायत में समाज के लोगो ने एकजुटता दिखाते हुए अपनी शक्ति का अहसास कराया है यदि आगे भी इस तरह अहसास कराते रहे तो कोई भी दल क्षत्रिय समाज की उपेक्षा नही कर सकता महापंचायत में उमड़ी भारी भीड़ से आयोजक जहा गद गद नजर आए वही भाजपा जिले के कई नेता फोन के माध्यम से भीड़ के आकलन का जायजा लेते नजर आए।