एटा जेल मे फांसी लगाकर संदिग्ध मौत का मामला।
एटा में दुष्कर्म और पोस्को के सजायाफ्ता कैदी की एटा जेल में पंखे से फांसी लगाकर की आत्म हत्या, मृतक कैदी की पंखे से लटकी मिली लाश, मृतक कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह का हो पायेगा खुलासा, एटा जेल अधीक्षक अमित चौधरी ने तत्काल मामले का संज्ञान लेकर संदिग्ध मौत की प्रशासनिक जॉच और ज्यूडिशियल जांच के दिए आदेश,जेल अधीक्षक ने पत्राचार कर ज्यूडिशियली और प्रशासनिक जांच के दिए है आदेश, जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की कही बात, जेल अधीक्षक ने बताया कि मृतक कैदी शाजिद ने जेल की पाकशाला के पंखे से गमछा बांधकर फांसी लगाकर सुसाइड का मामला, दुष्कर्म और पोस्को का मृतक कैदी साजिद पुत्र शेरवानी निवासी हिंदू नगर एटा जेल में 30 साल की काट रहा था सजा, जिसमे वो दुष्कर्म की धारा 376 में 10 बर्ष की सजा और पोस्को में 20 बर्ष की सजा काट रहा था,एटा जिला जेल में कैदी की पंखे से फांसी लगाकर संदिग्ध मौत का मामला।