शामली में रोड हादसा, कैंटर चालक ने चार को कुचला, फरार
शामली में एक अनियंत्रित कैंटर (ट्रक) ने बाईक सवार युवक को रौंदने के बाद बड़े हादसे को अंजाम दिया है...युवक को कुचलने के बाद आरोपी कैंटर चालक ने बस स्टैंड पर पहुंचकर एक दर्जन के करीब नागरिकों को कुचल दिया, इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया...इस हादसे में चार व्यक्तियों की जान गई है, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से घायल जनपद के विभिन्न अस्पतालों में उपचार कर रहे हैं...हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद कैंटर को भारी मशीनों की सहायता से सीधा किया, जिसके बाद शवो को कैंटर के नीचे से निकला गया।
दरअसल आपको बता दे कि यह हादसा जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र में हुआ...एक बड़ा कैंटर ट्रक hr 63 e 4034 के चालक ने क्षेत्र के कस्बा एलम में सबसे पहले एक बाईक सवार युवक मोनू को कुचल दिया, जिससे बाद उसके गाडी को तेज गति से दौड़ा दिया...आरोपी चालक करीब 4 किलोमीटर आगे कांधला कस्बे में पहुंचकर इस कैंटर चालक ने दर्जनों से ज्यादा नागरिकों को भी रोंद दिया...जिससे तीन नागरिकों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए...सभी घायल व्यक्ति जनपद के विभिन्न अस्पतालों में उपचारों के लिए भर्ती कराया गया है... मृतक मोनू, ओमवीर सिंह, फारूक व विशाल है...हादसे की सूचना पर एसपी शामली अभिषेक कुमार झा व कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे, क्योंकि कैंटर काफी बड़ा था और वजन काफी था उसे सीधा करने में 3 घंटे से ज्यादा का समय लगा...कैंटर को बड़ी-बड़ी मशीनों की सहायता से सीधा किया गया... हादसे के बाद प्रशासन ने दिल्ली सहारनपुर हाईवे को ब्लॉक कर वाहनों के आवागमन को रोका... हादसे की सूचना पर हजारों की संख्या में भीड़ भी मौके पर एकत्रित हो गई थी... फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेज दिया है और पूरे हादसे की जांच में जुट गई है।