UPSTF को मिली बड़ी सफलता, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली का पेपर लीक करने वाले गिरोह के 6 सदस्य को किया गिरफ्तार।
दिनांक 18 2 2024 को आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली का पेपर लीक करने वाले गिरोह के 6 सदस्य पेपर व उत्तर कुंजी सहित लगे एसटीएफ के हत्थे।
Stf द्वारा पकड़े गए अभ्युक्त दीप उर्फ दीपक, बिट्टू, प्रवीण, रोहित उर्फ ललित, नवीन कुमार, साहिल ये सभी जनपद मेरठ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
Stf ने इन सभी अभियुक्तों को कई अहम दस्तावेज के साथ मकान दीपू दीपक दोपहिया रोड पठानपुरा थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ से किया गिरफ्तार।
एसटीएफ द्वारा पकड़े गए अभी तो से पूछताछ में कई अहम तथ्य आए सामने।