Type Here to Get Search Results !

तिहरे हत्याकांड में PACके 2 जवानों को हुई उम्रकैद



 30 साल पूर्व 2 अक्टूबर 1994 को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में हुए रामपुर तिराहा कांड में सोमवार को मुजफ्फरनगर न्यायालय ने बलात्कार के एक मामले में पीएसी के दो जवानों को उम्र कैद की सजा सुनाते हुए 50-50 हजार रुपए के आर्थिक दंड से दंडित भी किया है।

जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर दोनों अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

दरसअल आपको बता दे कि 2 अक्टूबर 1994 को उत्तराखंड अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर सैकड़ो आंदोलनकारी महिला और पुरुष दिल्ली की ओर कूच कर रहे थे। इस दौरान उन्हें मुजफ्फरनगर जनपद के रामपुर तिराहे पर पुलिस के द्वारा रोक दिया गया था। इस दौरान आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच बड़ा संघर्ष भी हुआ था बताया जाता है कि जिसमें पुलिसकर्मियों ने आंदोलनकारियों पर जमकर बर्बरता ढाई थी।

जानकारी के मुताबिक इस दौरान जहां कई आंदोलनकारियों की मौत हो गई थी तो वही बहुत से लोग इस मामले में जख्मी भी हुए थे ।

इस घटना के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों पर आरोप लगा था कि उन्होंने कुछ महिला आंदोलनकारियों पर अत्याचार करते हुए उनका जबरन बलात्कार भी किया है ।

इस घटना को लेकर मुजफ्फरनगर जनपद की adj7 कोर्ट में 30 साल से एक बलात्कार का मामला चल रहा था। जिसमें आज न्यायालय ने दोनो पीएसी के जवान मिलन सिंह और वीरेंद्र प्रताप को दोषी करार देते हुए उन्हें उम्र कैद की सजा सुनते हुए 50-50 हज़ार रुपये के आर्थिक दंड से दंडित भी किया है। जिसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए सरकारी अधिवक्ता राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि रामपुर तिराहे पर जो रेप की घटना उत्तराखंड के आंदोलन के दौरान हुई थी एवं जो महिलाओं के विरुद्ध बलात्कार का अपराध हुआ था उस मामले में पूर्व में दोनों अभियुक्तों को दोष सिद्ध किया गया था तो आज उनके सजा के प्रश्न पर सुनवाई थी, जिसमें माननीय न्यायाधीश श्री शक्ति सिंह जी द्वारा दोनों पक्षों के तर्क व बहस को सुनने के बाद आज इस मामले में अपना निर्णय सुनाया है तथा दोनों अभियुक्तों को आजीवन कारावास एवं 50-50 हजार रूपये के अर्थ दंड से दंडित किया है और जो अर्थदंड है यह पीड़िताओं को देने का आदेश भी आज मान्य न्यायाधीश द्वारा दिया गया है, यह 41वी पीएससी वाहिनी के कांस्टेबल थे एवं अपनी ड्यूटी पर थे तब इन लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था, इसमें हमारे सीबीआई के अभियोजक दारा सिंह, एडीजीसी परविंदर कुमार, एसआई पुरुषोत्तम कुमार एवं महेश यादव द्वारा इस मामले में मजबूत पैरवी की गई है और साक्ष व संकलन करने के बाद अपने तर्क मान्य न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद आज इस मामले को अंजाम तक पहुंचाया है, 2 अक्टूबर 1994 को ये घटना घटित हुई थी एवं माननीय न्यायाधीश श्री शक्ति सिंह द्वारा इस मामले को कितनी शिद्दत एवं गहराई से महसूस किया है और उन्होंने अपने जजमेंट में लिखा है कि इस घटना की तुलना उन्होंने जलियांवाला बाग कांड से की है वहीं उन्होंने इस मामले में जिस दिन 2 अक्टूबर गांधी जयंती तो गांधी जी के सिद्धांतों को अपने जजमेंट में कोर्ट किया है साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस के भी उन्होंने प्रशंसा की है कि उत्तर प्रदेश पुलिस का गौरवशाली इतिहास रहा है अगर कुछ लोग उस इतिहास को कलंकित करने का करते हैं तो उनके लिए न्यायालय व दंड है तो निश्चित रूप से एक बड़ा निर्णय आज उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ा निर्णय आज आया है, महिला आंदोलनकारी उत्तराखंड अलग राज्य की मांग को लेकर रामपुर तिराहे पर पहुंचे थे तब उन्हें रोकने के लिए बल प्रयोग किया गया था और कुछ लोगों ने इसकी आड़ में इन महिलाओं के साथ बलात्कार किया था जैसे कि यह मामला आज न्यायालय में साबित हो चुका है और दोनों अभियुक्तों को दंडित किया गया है, यह मामला लगभग 29-30 साल से लगातार विभिन्न न्यायालय में भिन्न-भिन्न मामलों में पेंडिंग रहा एवं उच्च न्यायालय इलाहाबाद क्या आदेश के बाद यह मामला कोर्ट नंबर 7 श्री शक्ति सिंह जी को सुपुर्द किया गया था और इन्होंने इस मामले को एक वर्ष से कम की अवधि में सुनवाई पूरी करने के बाद आज अपना निर्णय सुनाया है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad