सेंट्रल जेल में बंद हत्या के आरोपी का वीडियो वायरल होने के मामले में तीन जेल वार्डन हुए सस्पेंड , एक डिप्टी जेलर को किया मुख्यालय अटैच ।
जेल में बंद आरोपी का लाइव चैट करते हुए वीडियो हुआ था वायरल ।
शाहजहांपुर के ठेकेदार की हत्या के आरोप में बरेली की सेंट्रल जेल में बंद हैं आसिफ ।
बरेली जेल प्रशासन पर उठे थे बड़े सवाल ।
वीडियो में जेल से जल्द बाहर आने की आरोपी कर रहा बात ।
वीडियो में आरोपी ने कहा "स्वर्ग में मौज ले रहे हैं जल्दी आ रहें हैं" ।
वीडियो वायरल होने से जेल प्रशासन में मचा था हड़कंप ।
पूरे मामले की जांच कर रहे एसपी सिटी ।
2019 में हुआ था शाहजहांपुर में ठेकेदार राकेश हत्याकांड
मेरठ के रहने वाला है आरोपी आसिफ । बरेली सेंटर जेल 2 का बताया जा रहा वायरल वीडियो ।
