सुल्तानपुर में तड़के हुई पुलिस व बदमाश में मुठभेड़: जवाबी फायर में बदमाश के पैर में लगी गोली दूसरा फरार, लूट और डकैती के दर्ज हैं दर्जन भर केस
सुल्तानपुर में शुक्रवार तड़के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मालापुर से गड़ाना डबल नहर रोड पर पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हो गई। पुलिस के अनुसार कुख्यात बदमाश किशन उर्फ टाइगर को मुठभेड़ में गोली लगी है, उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही उसका एक साथी मौके से भाग निकला है। जिसके लिए पुलिस कांबिंग कर रही है।
कादीपुर कोतवाली के गड़ाना डबल नहर रोड का मामला है। शुक्रवार तड़के जब कादीपुर कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। उस समय मुखबिर से सूचना मिली कि कुख्यात बदमाश किशन उर्फ टाइगर अपने एक साथी के साथ क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में निकला है। इस सूचना पर विश्वास करते हुए कादीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह व सूरापुर चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह ने अपनी टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी की।
पुलिस ने बताए हुई लोकेशन पर पीछा करते हुए बदमाशों को रोकना चाहा। लेकिन पुलिस टीम से खुद को घिरा देखकर दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला झोंक दिया। बचाव में पुलिस की ओर से भी फायर किया गया जिसमें एक गोली बदमाश किशन उर्फ टाइगर के पैर में लगी और वो गिर गया। वही अंधेरे का फायदा उठाकर उसका दूसरा साथी हवा में फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकला। पुलिस टीम घायल किशन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर ले आई। जहां उसका इलाज जारी है।
सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि पकड़े गए कुख्यात बदमाश किशन पर एक दर्जन से अधिक लूट व डकैती जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। उसके पास से एक तमंचा व एक बाइक बरामद हुई है। हमारी टीम उसकी क्रिमनल हिस्ट्री खंगाल रही और उसके साथी की तलाश की जा रही है।
