अलीगढ़ आरएलडी नेता एवं खैर के पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा वर्तमान सांसद सतीश गौतम को टिकट दिए जाने पर उनके विरुद्ध लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान और प्रधानमंत्री को भाजपा सांसद के कृत्यों का लेखा-जोखा का पत्र भेजा। उन्होंने भाजपा सांसद को बताया करेक्टरलेस और भ्रष्टाचार में लिप्त, भाजपा सांसद ने उनकी हत्या का षड्यंत्र रचने वालों को दिया था राजनैतिक संरक्षण, भाजपा सांसद पर क्षेत्र में अनैतिक तरीके से कार्य करने के लगाये आरोप।
आरएलडी नेता एवं खैर विधानसभा के पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में अगर भाजपा ने वर्तमान सांसद सतीश गौतम को चुनाव दिया। तो वह आरएलडी से त्यागपत्र देकर सतीश गौतम के विरोध में चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने वर्तमान भाजपा सांसद सतीश गौतम पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सांसद करेक्टरलेस होने के साथ भ्रष्टाचार में लिप्त है। भाजपा सांसद ने अनैतिक तरीके से करवन नदी को पटवाकर पुल बनवाकर अपना स्वार्थ सिद्ध किया है। वहीं भाजपा सांसद ने उनकी और उनके पुत्र की हत्या करने का षड्यंत्र रचने वाले हिस्ट्रीशीटर को अपना राजनीतिक संरक्षण दिया था। अगर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार न होती और उन्होंने तेज तर्रार आईपीएस कलानिधि नैथानी की अलीगढ़ में तैनाती न की होती तो निश्चित ही उनकी हत्या हो जाती और उनकी हत्या का षड्यंत्र रचने वाले लोग वर्तमान सांसद के संरक्षण में बच जाते। लेकिन वर्तमान सरकार के कारण ऐसा नहीं हो सका । आज जनपद की आम जनता भाजपा सांसद के कृत्यों से परेशान है। वर्तमान में खैर के विधायक व प्रदेश के राज्य मंत्री अनूप बाल्मीकि को भी सांसद ने अपने दबाव में ले रखा है वह काफी दुखी है। लेकिन वह आप बीती किसी को सार्वजनिक रूप से बात नहीं सकते हैं। इसके लिए मेरे द्वारा प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा हाई कमान को पत्र लिखकर सांसद के कृत्यों से अवगत कराया गया है।