कारखाने में टैंकर पलटने से मची भगदड़
दो कारे क्षतिग्रस्त,दौड़ कर लोगो ने बचाई अपनी जान
बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित गोरा मछिया में बने एक खराद मशीन के कारखाने में उसे समय भगदड़ मच गई और लोगों ने दौड़कर अपनी जान बचाई जब एक सर्विस रोड से आ रहा टैंकर कारखाने में पलट गया जिसमें स्कॉर्पियो और बोलेरो दब कर क्षतिग्रस्त हो गई मौके पर पहुंची बड़ा गांव पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।
मामला थाना बड़ागांव स्थित गोरामछीया का है जहां पर शिवाजी नगर के रहने वाले नफीस खान का खाराद मशीन का कारखाना है जहां परलगभग 7 बजे सभी कर्मी काम कर रहे थे कि अचानक कानपुर की तरफ से सर्विस रोड से आ रहा टैंकर अचानक पलट गया और कारखाने में घुस गया जब तक कर्मचारियों को समझ पाते भगदड़ मच गई जिसमें बोलेरो और स्कॉर्पियो दब कर क्षतिग्रस्त हो गई सूचना मिलने पर बड़ा गाॅ व थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मौके पर दलबल के साथ पहुंच गए और कार्रवाई में जुट गए।