विद्यालय में सेवा निवृत्त हुईं हेडमास्टर तो छात्रा लिपट कर लगी रोने, बजता रहा बाजा
नौकरी का अंतिम हिस्सा सेवा निवृत्ति होता है। स्टॉफ की तरफ से हर संभव कोशिश कर अच्छा करने की तैयारी होती है ,ताकि कर्मचारी अपने घर जाए तो यादें बनी रहे।लेकिन बलिया के एक विद्यालय का ऐसा वीडियो जिसे देखकर शायद आप भी भावुक हो जायेंगे।
अब तक टीचर के ट्रांसफर होने पर विद्यालय के बच्चों का वीडियो वायरल आपने देखा होगा। लेकिन बलिया जिले के बांसडीह तहसील अंतर्गत देवडीह गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का नजारा देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीचर और बच्चों में रिश्ते कितने अच्छे होते हैं। जहां बाजा बज रहा है ,वहीं एक बच्ची अपने हेडमास्टर को पकड़कर रो रही है।
दरअसल शनिवार को बलिया के देवडीह गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की हेड मास्टर मालती सिंह का रिटायरमेंट हुआ। जिसके लिए स्वागत में बाजा भी बज रहा है, जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है,स्कूल परिसर में ठीक बाजा बजाते समय बच्चे ड्रेस में खड़े हैं ,एक बच्चा साथ में आदमी खुशी में नाच रहा है। और पायल नामक कक्षा पांचवी की छात्रा बताई जा रही है जो अपने रिटायर हो रही हेडमास्टर को पकड़ कर रो रही है। छात्रा , हेडमास्टर का प्रेम देखकर निश्चित ही हर कोई सोचने पर मजबूर हो जायेगा।