भाजपा विधायक और जिलाध्यक्ष को सजा।
बुलन्दशहर के एमपी एमएलए कोर्ट ने बुलंदशहर के BJP जिलाध्यक्ष विकास चौहान और विधायक लक्ष्मीराज सिंह सहित 6 लोगों को 22–22 महीने कारावास की सजा सुनाई।
साल 2014 में भाजपा नेता राजकुमार उर्फ हब्बू हत्याकांड को लेकर इन्होंने अस्पताल पर हंगामा किया था।
एमपी एमएलए कोर्ट ने दोनों भाजपा नेताओं पर 25 हज़ार 500 रुपये का अर्थ दंड भी लगाया।
लक्ष्मीराज सिंह सिकंदराबाद से भाजपा एमएलए हैं।
2 साल से कम सजा होने की वजह से सभी को हाथोंहाथ जमानत मिली।