भाजपा के पूर्व विधायक के घर चोरी का पुलिस ने किया खुलासा।
थाना ईसानगर इलाके के गांव बेल्तुआ में बीजेपी के पूर्व विधायक बाला प्रसाद अवस्थी के घर कुछ दिन पहले हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा.आपको बता दें इस बड़ी चोरी में पूर्व विधायक ने 30 लाख रुपए नकदी जेवर व अन्य जरूरी सामान चोरी की बात कही थी साथ मे यह भी बताया था कि चोर जान से मारने की नीयत से घर मे घुसे थे. लेकिन पुलिस ने सारे आरोपों को नकारते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नकदी का अमाउंट कम था व कुछ जेवर चोरी हुए थे जिसको पुलिस ने बरामद कर लिए है और 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की गई हैं. 1 अभियुक्त फरार चल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीमें लगाई गई है जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी रहा है पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी करने वाली टीम की सराहना करते हुए 20 हजार रुपये इनाम की घोषणा भी की है।