कोतवाली के मलखाने से असलहा और गोलियाँ लापता, एसपी ने दिए जाँच के आदेश
यूपी के बहराइच के नानपारा कोतवाली के मालखाने मे रखे हुए असलहे और गोलियाँ गायब होने से पुलिस महकमे मे ह्ड़कंप मच गया है।
बहराइच जिले की एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि मालखना इंचार्ज द्वारा मिले सूचना के बाद मामले की जाँच करवाई गयी थी जिसमे कुछ गोलियाँ और दंगा नियंत्रण असलहे दस्तावेजो के मिलान से कम मिले जिसको लेकर प्रभारी कोतवाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम करवाया गया है, और एक बार पुनः सभी दस्तावेजों की जांच गंभीरता से करवाई जा रही है।
आपको बता दें की एक तरफ लोकसभा चुनाव करीब है ऐसे मे लोगों के लाइसेंसी असलहे भी कोतवाली के मालखाने मे रखे जाते हैँ इस मौके पर कोतवाली के भीतर स्थित मलखाने से गायब हुए वेपन्स सवालिया निशान खड़ा करते हैं।
