पहले प्रेमिका ने खाया जहर इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हुई मौत प्रेमी को पता चला उसने भी फांसी लगाकर की आत्महत्या।
मामला रक्सा थाना क्षेत्र का है रक्सा कस्बे का है
जहां पर रक्सा में पुनावली रोड पर रहने वाले लड़की के पिता लालबहादुर झांसी में सदर में स्थित कैंट कार्यालय में कर्मचारी हैं जिनमें तीन लड़की तथा एक लड़का है इन मैप बड़ी लड़की रश्मि25 जो विवाहित है दूसरे नंबर का लड़का 23 वर्षीय आकाश अविवाहित है तीसरे नंबर की लड़की साक्षी 20 वर्ष तथा चौथे नंबर की लड़की मुस्कान 17 वर्ष है।
आज लाल बहादुर की लड़की साक्षी जो और आर्यकन्या डिग्री कॉलेज में बीए की छात्रा है आज वह जब कोचिंग के बाद घर पर आई और दोपहर में उसने घर पर जहर खा लिया और उसे कुछ समय बाद उल्टी होने लगी जिसे पार्जन लेकर उसे जर्मनी अस्पताल पहुंचे जहां पर जांच पड़ताल के बाद डॉक्टरों ने मर्त घोषित कर दिया जो रक्सा कस्बे में पुनावली रोड पर स्थित कल्ली टोरिया की रहने वाली थी ।
जब इसकी जानकारी रक्षा की ही अंकुश उर्फ अंकित प्रजापति उम्र 23 पुत्र काशीराम प्रजापति को हुई तो उसने भी घर के अंदर पंखे के सहारे फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली।
आपको बताते चलें काशीराम प्रजापति जो 28 मोहल्ला पर रहते हैं इनके तीन पुत्र और एक पुत्री है पुत्री की शादी हो चुकी है बड़े पुत्र का नाम लखन प्रजापति जो घर के पास ही कार्ड छापने का काम करता है और शादीशुदा है दूसरे नंबर का मिथुन प्रजापति 28 आपे चालक है तीसरे नंबर का पुत्र अंकित प्रजापति उर्फ अंकुश भी चार पहिया वाहन चलाता है जिसका प्रेम प्रसंग पिछले कई दिनों से साक्षी अहिरवार से चल रहा था कुछ दिनों साक्षी के घर वालों को इसकी जानकारी हुई तब से दोनों का मिलन जालना बंद हो गया इसी के आहट में आज पहले साक्षी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली जब इसकी जानकारी अंकुश प्रजापति को हुई तो उसने भी घर के पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली फिलहाल दोनों केशव झांसी मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
